शिमला में 22 साल के बेटे ने पिता का कत्ल किया, दादी पर भी बोला धावा



हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में नशे के आदी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली. आरोपी ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे लहूलहान हुए पिता ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उसने दादी पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के अनुसार, छोटा शिमला थाना के अंतर्गत विकास नगर की यह घटना है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी. मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी. मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी.


पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाप-बेटा दोनों नशे के आदी थे. सोमवार को किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच तकरार हुई और हत्याकांड में बदल गया. मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया. इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Smart Hemp Oil: Wellness at Its Best

Manup Gummies Reviews Australia: BOOST YOUR SEX LIFE?