फ्लैट बायर्स को नोएडा अथॉरिटी ने दी 'ताकत', एक क्लिक में जानें बिल्डर का प्रोजेक्ट प्रोफाइल
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में फ्लैट खरीदारों को नोएडा अथॉरिटी ने एक शक्ति दी है. अब आप बिल्डर और प्रोजेक्ट के बारे में एक क्लिक में पता कर सकते हैं. इससे आप किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे. इसके अलावा फ्लैट भी समय पर मिलेगा.
दरअसल जिला गौतमबुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है. यहां पर फ्लैट खरीदने वाले सबसे अधिक ठगे जाते हैं. यही कारण है कि आज भी लाखों फ्लैट बायर्स अपने घर का इंतजार कर रहे हैं. घर की कीमत का 100 प्रतिशत पैसा देने के बाद भी लोगों को घर नहीं मिला है. वहीं, तमाम मामले कोर्ट में चल रहे रहे हैं.
एक क्लिक में जानिए कैसा है बिल्डर
ठगी और समय पर फ्लैट नहीं देने के मामले देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर बिल्डर और उनके प्रोजेक्ट से जुड़े सारे मामले सार्वजनिक कर दिए हैं. अब डिफॉल्टर बिल्डर के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है. अब आप ये सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. इसकी जानकारी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी. उन्होंने कहा कि लोग अब बिल्डर कौन डिफाल्टर्स है, किसका कितना बकाया है सब जानकारी www.noidaauthoriyonline.in पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही बताया कि यहां पर प्रोजेक्ट की स्थिति, क्या बाकी है और क्या पूरा है, सब जानकारी मिल जाएगा.
कैसे करें कॉन्टैक्ट
सीईओ रितु माहेश्वरी बताती हैं कि इस वेबसाइट पर कितनी यूनिट बिल्डरों को अलॉट की गई है? कितना बकाया है और सब लीस तक बताया जाएगा. वो बताती हैं कि यह एक समय के अन्तराल पर अपडेट होता रहेगा. इसके अलावा कोई जानकारी लेनी हो तो आप 0120-2425025, 26, 27 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम छह के बीच एक्टिव रहता है. इसके अलावा 92055-59204 नंबर पर भी शिकायत, अपना नाम और एड्रेस लिख कर सेंड कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें